अनन्या पांडे ने विजय देवरकोंडा  के साथ 'जुगजुग जीयो' के गाने पर किया हुक स्टेप तो मम्मी भावना पांडे का आया ये रिएक्शन

अनन्या पांडे ने आज अपनी अकमिंग फिल्म जुगजुग जीयो के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की है. वीडियो में उनके साथ लिगर के उनके को- स्टार विजय देवरकोंडा भी दिख रहे हैं. दोनों गाने के हुक-स्टेप परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का हुक स्टेप वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे ने आज अपनी अगली फिल्म जुगजुग जीयो के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की है. वीडियो में उनके साथ लिगर के उनके को- स्टार विजय देवरकोंडा भी दिख रहे हैं. दोनों गाने के हुक-स्टेप परफॉर्म करते दिख रहे हैं. स्टेप परफॉर्म करते हुए अनन्या पांडे और विजय बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि यह करण जौहर के टॉक शो - कॉफ़ी विद करण सीजन 7 के सेट पर शूट किया गया है. इस साल की शुरुआत में केजेओ ने घोषणा की थी कि उनका बहुप्रतीक्षित टॉक शो विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. फिल्म निर्माता फिलहाल शो की शूटिंग कर रहे हैं.

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और कुछ घंटों में ही इस पर 4 लाख, 70 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किया है. हालांकि पहला कमेंट अनन्या की मम्मी भावना पांडे ने किया है. भावना ने इस वीडियो के कमेंटे सेक्शन में फायर और दिल की इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

जुगजुग जीयो में वरुण धवन के साथ अनन्या पांडे, अनिल कपूर और नीतू कपूर हैं. नीतू की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हो रही है. फिल्म का पहला गाना "द पंजाबन सॉन्ग" उस समय विवादों में आ गया था जब पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने दावा किया था कि फिल्म के निर्माताओं ने गाने की "कॉपी" की है. बाद में विशाल ए सिंह नाम के एक लेखक ने दावा किया कि फिल्म की कहानी उनकी कहानी से कॉपी की गई है, जिसे उन्होंने 2020 में धर्मा प्रोडक्शंस को भेजा था. हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने जवाब में कोई बयान जारी नहीं किया.

Advertisement

बता दें  कि लिगर अनन्या और विजय की पहली फिल्म है. फिल्म में माइक टायसन की एक कैमियो भी है. जुगजुग जीयो 24 जून को रिलीज होने वाली है, वहीं लिगर के इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई