अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में दो साल किए पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना फिल्मी सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) को फिल्म इंडस्ट्री में 2 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अन्नया पांडे (Ananya Panday) के बॉलीवुड में 2 साल पूरे
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने आज इंडस्ट्री में 2 साल पूरे कर लिए हैं. इन दो वर्षों में एक्ट्रेस को आगे बढ़ते हुए और एक परफ़ॉर्मर के रूप में बदलते हुए देखा है. अनन्या ने शो-बिज में पैर जमाने के बाद से हर बार खुद को साबित कर दिखाया है. अपने फिल्मी सफर को दिखाते हुए एक्ट्रेस ने कुछ खास पलों को फैंस के साथ साझा किया है. अनन्या (Ananya Panday) ने इंडस्ट्री में 2 साल पूरे होने पर कहा है, "पिछले दो वर्षों में यह एक शानदार सफर रहा है और मैं वास्तव में बहुत आभारी और धन्य हूं जो अपने सपने को जी रही हूं. अपने आस-पास के सभी लोगों के प्यार, प्रोत्साहन, ज्ञान और सलाह के बिना यहां होना संभव नहीं था".

अनन्या (Ananya Panday 2 Years In Film Industry) आगे कहती हैं, "उन सभी तकनीशियन, निर्देशकों, डीओपी और अभिनेताओं की हमेशा आभारी हूं, जिनके साथ मैंने काम किया, क्योंकि मैंने उनमें से हर एक से बहुत कुछ सीखा है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी. यह सब मेरे प्रशंसकों के बिना संभव नहीं था (मैं उन्हें यहां अननियन्स नाम से संबोधित करूंगी- एक ऐसा शब्द जो उन्होंने खुद के लिए तैयार किया है) जो असीम प्यार वे मुझे पर हर दिन बरसाते हैं. वह मुझे दोगुना काम करने के लिए प्रेरित करता है. मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी कड़ी मेहनत करती रहूंगी, अपने आप को चुनौती देती रहूंगी. कभी भी सीखना बंद नहीं करूंगी और फिल्म के सेट पर और भी बहुत सारे एडवेंचर के लिए तैयार हूं". 

Ananya Panday Instagram Story

इसके साथ ही अनन्या  (Ananya Panday) कहती हैं कि, "यह बहुत कठिन समय है, ऐसे में सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए ये आशा और प्रार्थना करती हूं और मैं सभी के लिए प्यार और प्रार्थना भेज रही हूं. उम्मीद है कि फिल्मों का जादू बहुत जल्द वापस आएगा". वहीं, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "Forever grateful for the love that pours in everyday ❤️ #2YearsOfSOTY2".

Advertisement

Ananya Panday Instagram Story

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडे ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. अनन्या  (Ananya Panday) ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लेकर अपनी हर फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. पहले उन्होंने कॉलेज में एक लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद 'पति पत्नी और वो' में अनन्या ने एक मैच्योर लड़की और हाल ही में आई फिल्म 'खाली पीली' में एक बंबईया लड़की की भूमिका निभाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, कहां हुई 'गोल्डन बॉय' की Destination Wedding?