IPL ट्रॉफी हाथ में लेकर पोज देती दिखीं अनन्या पांडे, सुहाना खान रह गईं पीछे

अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. इसे देखकर लग रहा है कि केकेआर की जीत के बाद जरूर कोई आफ्टर पार्टी हुई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनन्या पांडे ने शेयर की आफ्टर पार्टी की फोटो
नई दिल्ली:

26 मई को आईपीएल के ग्रैंड फिनाले में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थीं. मुकाबला मजेदार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसे अपनी जीत के साथ यादगार बना दिया. मैच जीतने के बाद शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमिली इस मोमेंट को इंजॉय करती दिखी. शाहरुख, गौरी, अबराम और आर्यन, सुहाना के अलावा सुहाना की बेस्टी अनन्या पांडे, शनाया कपूर भी इस मौके पर उनके साथ थीं. स्टेडियम की वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इस बीच आफ्टर पार्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये तस्वीर अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें तीनों सहेलियां स्टाइलाइलिश गाउन में ट्रोफी पकड़े नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जरूर मैच के बाद कोई आफ्टर पार्टी हुई होगी जिसमें सभी ने टीम की जीत सेलिब्रेट किया. तीनों का लुक काफी अच्छा लग रहा था. सुहाना ने ब्लू गाउन पहना, अनन्या ने ऑरेंज और शनाया ने ब्लैक गाउन पहना था. तीनों ही सहेलिया काफी प्यारी लग रही थीं और ट्रोफी के साथ उनके पोज के तो क्या ही कहने.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV