पिछले कुछ दिनों से बी-टाउन में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबरें जोरों पर थीं. मनीष मल्होत्रा के फैशन इवेंट के बाद से तो हर किसी की नजर इन्हीं पर थी. इसके बाद ये NMACC के कल्चरल इवेंट में भी साथ-साथ नजर आए. लोग बातें बनाते रहे हालांकि इन दोनों ने ना इस पर हां कहा और ना ही इन खबरों को झूठ बताया. अब भी अनन्या ने इस मामले पर चुप ही रहना पसंद किया. जब उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, क्यूरियस होना अच्छी बात है. लोगों को अंदाजा लगाने दीजिए कि मैं किसे डेट कर रही हूं.
अनन्या ने सीधे-सीधे किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि वो डेट तो जरूर कर रही हैं. चलिए अभी नहीं बता रहीं तो कोई बात नहीं कुछ दिन बाद पता चल जाएगा कि आखिर इनकी लाइफ में चल क्या रहा है. फिलहाल वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'ड्रीम गर्ल-2', 'खो गए हम कहां' और 'कॉल मी बे' में नजर आने वाली हैं. अनन्या इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं और काफी उम्मीदें लिए हुए हैं. क्योंकि इससे पहले उनकी दो फिल्में दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही हैं.
विजय देवरकोंडा के साथ आई लाइगर और अमेजन प्राइम पर आई गहराइयां दोनों ही खास नहीं रहीं. अब देखना होगा कि अनन्या के खाते में इस साल कोई हिट फिल्म आती है या नहीं. वैसे ड्रीम गर्ल-2 अच्छा परफॉर्म कर सकती है. इसके पहले पार्ट को भी खूब पसंद किया गया था और फैन्स को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.