अनन्या पांडे ने मीरा कपूर को भेजा सरप्राइज, Photo सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

मीरा कपूर को अनन्या पांडे ने एक प्यारा सा सरप्राइज भेजा है, जिसकी तस्वीरें मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मीरा कपूर ने शेयर की फोटो 
नई दिल्ली:

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी लोकप्रियता अपने पति शाहिद कपूर से कम नहीं हैं. अकसर सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. फैन्स के साथ वो अपने फिटनेस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. वहीं दूसरी तरफ वो खाने की भी काफी शौकीन हैं. उनके फैन्स को तो ये बात जरूर पता होगी. खाने के प्रति उनके प्रेम को अकसर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. जिसके चलते मीरा कपूर को अनन्या पांडे ने एक प्यारा सा सरप्राइज दिया है. अनन्या ने उन्हें खाने की कुछ चीज भेजी थी, जिसे देख मीरा काफी खुश हुई थी और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उन्हें धन्यवाद किया है. 


दरअसल अनन्या पांडे ने मीरा कपूर को देर रात सरप्राइज में सिनेमन रोल भेजा था. जिसे देख मीरा राजपूत काफी खुश हुई थी. खाने के प्रति उनका कितना प्यार है सभी जानते हैं और उन्हें खुश करने लिए उनकी मनपसंद चीजें भी भेजते हैं. अनन्या पांडे द्वारा भेजे गए इस सरप्राइज की तस्वीरें मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के जरिए अनन्या का धन्यवाद किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी में अनन्या को धन्यवाद देते हुए मीरा राजपूत ने लिखा है 'धन्यवाद अनन्या पांडे..आधी रात को सिनेमन रोल जैसा कुछ नहीं'. 

बता दें, अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी काम किया है. इसके बाद वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लिगर' में दिखाई देंगी. 
 

Featured Video Of The Day
स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए