करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोग बोले- 'ये तो उर्फी के कपड़े हैं'

इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद चंकी पांडे की बेटी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने 25 मई के अपना 50वां जन्मदिन मनाया. करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. सितारों की मस्ती करते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद चंकी पांडे की बेटी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनन्या पांडे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनन्या पांडे बेहद मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वीडियों में उन्होंने ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. जो पीछे के बैकलेस है. इस ड्रेस में अनन्या पांडे का ग्लैमरस लुक साफ देखने को मिल रहा है. वीडियो में वह अपनी किसी दोस्त के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 

वीडियो में अनन्या पांडे की दोस्त कहती हैं. यह खूबसूरत लड़की कौन है. जिसके बाद अभिनेत्री प्यार भरे अंदाज में एक्सप्रेशन देती हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट कर ट्रोल भी किया है. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'ड्रेस उल्टी डाल ली शायद.' दूसरे ने लिखा, 'वह मुझे उर्फी जावेद की याद दिला रही हैं.' अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इसको भी उर्फी जावेद बनना है.' एक और शख्स ने अनन्या पांडे की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उर्फी के कपड़े हैं ये तो.' इनके अलावा और भी कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar