आनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा का गाना 'AFAT' रिलीज
नई दिल्ली:
बॉलीवुड यंग स्टार आनन्या पांडे और साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड पर धमाल मचाने वाले विजय देवरकोंडा इन दिनों अनपी फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का गाना जवानी तेरी आफत रिलीज हो चुका है. यह गाना हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है. बता दें कि अब तक गाने को 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Featured Video Of The Day
Karnataka में DK Shivakumar ने गाया RSS गीत! क्या Congress छोड़ BJP जॉइन करेंगे? सियासत गरमाई