कभी रात को बैटिंग प्रैक्टिस करते तो कभी भाई के साथ जिम करते नजर आईं Ananya Bangar, फैन्स ने की ये खास रिक्वेस्ट

Ananya Bangar: अनाया बांगर अकसर सुर्खियों मे रहती हैं. कभी वजह उनका रियलिटी शो होता है तो कभी लेटेस्ट फोटो. लेकिन हाल ही में उनके फैन्स ने उनसे एक खास डिमांड की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anaya Bangar Video: अनाया बांगर का वीडियो
नई दिल्ली:

अनाया बांगर (Ananya Bangar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रात में क्रिकेट प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. हालांकि ये प्रैक्टिस वो किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि, अपनी जिम के बाहर कर रही हैं. मॉडल के परफेक्ट शॉट और फिट बॉडी से ही पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखती हैं, और क्रिकेट प्रैक्टिस भी लगातार करती रहती हैं. अपनी मेहनत के दम पर अनाया आज एक मॉडल हैं और फैशन-ब्यूटी की दुनिया में भी अच्छा काम कर रही हैं. इन सबके अलावा अनाया क्रिकेट का भी बहुत शौक रखती हैं.

इस वीडियो के अलावा अनाया बांगर ने अपनी एक फोटो भी इंस्टा पर शेयर की जिसमें वो भाई के साथ जिम में नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो का कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ मोटिवेट कर रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने तो उन्हें टीवी पर देखने की इच्छा भी जाहिर कर दी. यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘इस बार क्रिकेट खेलते हुए टीवी पर देखना चाहते हैं सच में'.

इस रिएलिटी में शो दिखीं अनाया

अनाया बांगर को 2025 में टीवी रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल' में हिस्सा लेने के बाद और ज्यादा पहचान मिली. इस शो में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी और फैन्स की संख्या में भी इजाफा हुआ. अनाया का आत्मविश्वास और जज्बा आज उन्हें खास बनाता है.

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरानी नेता ने Trump को क्या धमकी दी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Trump Vs Khamenei
Topics mentioned in this article