अनाया बांगर (Ananya Bangar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रात में क्रिकेट प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. हालांकि ये प्रैक्टिस वो किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि, अपनी जिम के बाहर कर रही हैं. मॉडल के परफेक्ट शॉट और फिट बॉडी से ही पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखती हैं, और क्रिकेट प्रैक्टिस भी लगातार करती रहती हैं. अपनी मेहनत के दम पर अनाया आज एक मॉडल हैं और फैशन-ब्यूटी की दुनिया में भी अच्छा काम कर रही हैं. इन सबके अलावा अनाया क्रिकेट का भी बहुत शौक रखती हैं.
इस वीडियो के अलावा अनाया बांगर ने अपनी एक फोटो भी इंस्टा पर शेयर की जिसमें वो भाई के साथ जिम में नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो का कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ मोटिवेट कर रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने तो उन्हें टीवी पर देखने की इच्छा भी जाहिर कर दी. यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘इस बार क्रिकेट खेलते हुए टीवी पर देखना चाहते हैं सच में'.
इस रिएलिटी में शो दिखीं अनाया
अनाया बांगर को 2025 में टीवी रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल' में हिस्सा लेने के बाद और ज्यादा पहचान मिली. इस शो में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी और फैन्स की संख्या में भी इजाफा हुआ. अनाया का आत्मविश्वास और जज्बा आज उन्हें खास बनाता है.