घना जंगल और शिकारी सांप, इस फिल्म को देखने पहुंची थी दर्शकों की भीड़, हर सीन कर देगा रोंगटे खड़े

हॉलीवुड की ऐसी ही एक मूवी है एनाकोंडा. 1997 में रिलीज हुई मूवी एनाकोंडा एक ऐसी फिल्म है जो एडवेंचर और हॉरर का जबरदस्त मिक्स लेकर आई थी. जंगल के बीचों-बीच एक खतरनाक सफर, जहा एक बड़े और भयानक साप से सामना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भयानक सांप के रहस्यों से भरी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर की थी धमाकेदार कमाई
नई दिल्ली:

थ्रिल और एडवेंचर से भरा संसार रचने में हॉलीवुड मूवीज माहिर हैं. यही वजह है जब किसी फिल्म में कल्पना से परे सीन नजर आते हैं तो फिल्म दर्शकों का दिल जीत लेती है. हॉलीवुड की ऐसी ही एक मूवी है एनाकोंडा. 1997 में रिलीज हुई मूवी एनाकोंडा एक ऐसी फिल्म है जो एडवेंचर और हॉरर का जबरदस्त मिक्स लेकर आई थी. जंगल के बीचो-बीच एक खतरनाक सफर, जहा एक बड़े और भयानक सांप से सामना होता है. इस फिल्म ने अपनी स्टोरी और थ्रिलिंग सीक्वेंसेस के साथ ऑडियंस को सीट पर जमे रहने पर मजबूर कर दिया था.

स्टोरी और थ्रिल
एनाकोंडा की कहानी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म क्रू के आसपास घूमती है, जो अमेजन रेनफॉरेस्ट में एक रेयर ट्राइब को ढूंढने निकलते हैं. लेकिन उनका सफर तब बदल जाता है जब उन्हें एक पागल स्नेक हंटर मिलता है, जो उन्हें एक जायंट एनाकोंडा के पीछे ले जाता है. जंगल के अंधेरों में ये क्रू सिर्फ डॉक्यूमेंट्री बनाने नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने की कोशिश भी कर रही होती है. फिल्म के कुछ सीन ऐसे हैं जो आपको सीट से उछलने पर मजबूर कर देंगे. इस मूवी में जायंट एनाकोंडा के विजुअल्स और टेंशन से भरे सीन ऑडियंस को डर और एक्साइटमेंट दोनों का एक्सपीरियंस देते हैं. ये फिल्म हॉलीवुड की उन मूवीज में से एक है, जिसमें खौफ को एडवेंचर के साथ मिलाकर दिखाया गया है.

बजट और बॉक्स ऑफिस सक्सेस
एनाकोंडा को बनाने में 45 मिलियन डॉलर का बजट लगा था. उस समय के हिसाब से ये एक बड़ा इन्वेस्टमेंट था. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया और 136.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर के ब्लॉकबस्टर हिट बन गई. इस सक्सेस का क्रेडिट स्ट्रॉन्ग विजुअल्स, थ्रिलिंग स्टोरीलाइन और स्टार कास्ट को भी जाता है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, खासकर एनाकोंडा को हकीकत में मंडराता दिखाने वाले सीन, ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित