एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने बर्थडे पर ऑर्गनाइज की ग्रैंड पार्टी, इनसाइड VIDEO आया सामने

अमृता 38 साल की हो गई हैं, एक्ट्रेस ने फैमिली और फ्रैंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की. इस पार्टी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें अमृता अपना बर्थडे का केक काटती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मराठी फिल्म और हिंदी टीवी सीरियल्स का जाना माना चेहरा अमृता खानविलकर ने हाल में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. टीवी जगत के जाने माने सितारे उनकी बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनें. अमृता 38 साल की हो गई हैं, एक्ट्रेस ने फैमिली और फ्रैंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की. इस पार्टी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें अमृता अपना बर्थडे का केक काटती दिख रही हैं.

हसबैंड हिमांशु मल्होत्रा भी आए नजर

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में अमृता खानविलकर को अपनी बर्थडे पार्टी में केक काटते हुए देखा जा सकता है. अमृता सबसे पहले कैंडल्स जलाती हैं और फिर केक काटती हैं और पहले अपने हसबेंड और टीवी एक्टर हिमांशु मल्होत्रा को केक खिलाती है, हिमांशु भी अमृता को केक खिलाते हैं और फिर बड़े ही प्यार से उनके माथे को चूमते नजर आते हैं. इस मौके पर अमृता ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. पार्टी में अमृता को खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है, वह खुशी से चिल्लाती नजर आती हैं.

टीवी का जाना माना नाम हैं अमृता

बता दें कि अमृता ने 'मुम्बई सालसा (Mumbai Salsa)' नाम की फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने 'फूंक', 'गोलमाल', 'राजी', 'कांट्रैक्ट' और 'रंगून (Rangoon)' समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा अमृता 'टाइम बॉम्ब 9/11', 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखला जा 8'  जैसे शोज का हिस्सा भी रहीं. कई सारे टीवी सीरियल्स में भी अमृता काम कर चुकी हैं, साथ ही कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने पूरा किया कश्मीर के Amir Lone का सपना, कहा- 'मुफ्त Coaching दी जाएगी'