हनीमून पर अमृता राव और आरजे अनमोल
नई दिल्ली:
अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपना हनीमून वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बाली की एक घटना के बारे में बताया, जब एक व्यक्ति चाहता था कि वह उसकी पत्नी के साथ समय बिताए. क्योंकि वह उस कपल को सुंदर लगी थीं. अपने इस वीडियो में एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने अपने बाली हनीमून की झलकियां और किस्से किए हैं. अपने YouTube चैनल कपल ऑफ थिंग्स के लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने बताया कि वे अपने हनीमून के लिए बाली गए थे. आरजे अनमोल ने कहा कि अमृता द्वारा जूलिया रॉबर्ट्स की ईट प्रेयर लव (2010) देखने के बाद कपल बाली गए थे.
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali बना श्मशान! दफ्न हो गए कितने इंसान? | NDTV India