अमृता राव ने छुप कर 2014 में ही कर ली थी शादी, अब किया खुलासा

अपनी ट्रेंडिंग YouTube सीरीज - 'कपल ऑफ थिंग्स' के हालिया एपिसोड में अमृता और अनमोल ने खुलासा किया कि उन्होंने 2014 में 'सीक्रेट विवाह' किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमृता राव नए वीडियो में अपनी शादी के बारे में करेंगी खुलासा
नई दिल्ली:

विवाह फेम एक्ट्रेस  अमृता राव (Amrita Rao) के बारे में अब तक पता था कि  7 साल तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहने के बाद अमृता राव और आरजे अनमोल ने 2016 में शादी कर ली थी. यही बात अमृता राव भी हमेशा कहती रही हैं. हालांकि अब अपने वीडियो में आरजे अनमोल के साथ अपने रिश्ते के बारे में वह काफी कुछ खुलासा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को अब तक नहीं पता. अपनी ट्रेंडिंग YouTube सीरीज - 'कपल ऑफ थिंग्स' के हालिया एपिसोड में इस कपल ने एक नया धमाका किया है.  अमृता और अनमोल ने खुलासा किया कि 2016 में दुनिया के सामने अपनी शादी की घोषणा करने से पहले उन्होंने दो साल पहले यानी 2014 में 'सीक्रेट विवाह' किया था.

 कपल ने शेयर किया क 2014 में 'सीक्रेट विवाह' हमारे लिए बेहद रोमांचक था. इसकी प्लानिंग करना और इसे करना किसी थ्रिलर की तरह था!  'कपल ऑफ थिंग्स' के अगले एपिसोड में हम उसी उत्साह से गुजर रहे हैं, जब हम अपनी शादी को फिर से दोहराकर अपने फैंस के साथ शेयर इसे शेयर करेंगे. वे अपने फैंस को भी उत्साहित कर रहे हैं कि वे अगले एपिसोड में उनकी सीक्रेट वेडिंग को देखे और जानें. 

हाल ही में अमृता राव (Amrita Rao) और उनके पति आरजे अनमोल ने अपने शो कपल ऑफ थिंग्स के एक एपिसोड में  खुलासा किया कि अमृता राव ने यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. उनके मुताबिक यशराज फिल्म्स ने उन्हें 'नील एन निक्की' और 'बचना ऐ हसीनों' इन दोनों फिल्मों को ऑफर किया था. लेकिन अमृता राव ने उनमें से एक फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह किसिंग सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News