बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ आराम फरमाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों एक्ट्रेस आराम से बिस्तर पर लेटी हुई हैं. इस तस्वीर में जहां अमृता अपने चेहरे पर हाथ रखकर कुछ सोच रही हैं, वहीं, मलाइका पोज दे रही हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कैप्शन भी बेहद ही मजेदार लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि अमृता सोच रही है कि उसका अगला खाना क्या होगा. और मैं, वो खाना खा चुकी हूं." मलाइका अरोड़ा की इस क्यूट तस्वीर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के करियर की बात करें तो हाल ही में वह 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में बतौर जज नजर आई थीं. इस शो में मलाइका अरोड़ा के साथ-साथ गीता कपूर और टेरेंस लेविस भी जज की भूमिका में नजर आए थे. हालांकि, कोविड पॉजिटिव होने के कारण एक्ट्रेस को शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था और उनकी जगह कुछ दिनों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने ली थी. लेकिन कोविड-19 से ठीक होते ही मलाइका अरोड़ा ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की. मलाइका अरोड़ा करियर के अलावा फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं.