बॉलीवुड की फेमस गर्ल गैंग यानी करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा बेस्टफ्रैंड हैं. इनकी तिगड़ी बॉलीवुड में खूब फेमस हैं. अकसर इन्हे साथ देखा जा सकता है. आए दिन इनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हालही में करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर भी इनको साथ देखा गया था, जिसकी फोटो भी खूब वायरल हुई थी. इसके पहले वो करीना कपूर के घर एक हाउस पार्टी में भी साथ नजर आए थे. अब करीना की बेस्टफ्रैंड अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक प्यारा सा फोटो शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
अमृता अरोड़ा ने करीना संग फोटो किया शेयर
अमृता अरोड़ा द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में देखा जा सकता है कि, दोनों बेस्टफ्रैंड कितने प्यार से एक दूसरे साथ नजर आ रहे हैं. अमृता अरोड़ा ने करीना को गले लगाया हुआ है और प्यार से उनके मांथे को चूमती नजर आ रही हैं. इस फोटो में दोनों का प्यार देखने लायक है. अमृता ने ये फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मेरी BFF जैसा कोई नहीं'. उनकी ये फोटो सोहल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
करीना कपूर का करियर
वहीं करीना कपूर की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके को-स्टार दिवंगत अभिनेता इरफान खान और राधिका मदान थे. इसी के साथ वो जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप की रिमेक होगी.