करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर अमृता अरोड़ा ने यूं दी बधाई, फोटो हुई वायरल

अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा ने फोटो शेयर उन्हें कुछ खास अंदाज में बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमृता अरोड़ा ने शेयर किया फोटो
नई दिल्ली:

राजा हिंदुस्तानी की फेमस अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. करिश्मा कपूर उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपनी अदाकरी से लोगों को दिल जीता था. 90 के दशक में उनकी फिल्में जबरदस्त तरीके से हिट हुआ करती थी. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने हुआ करते थे. वहीं करिश्मा को आखिरी बार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. आज उनका जन्मदिन है और वो केवल करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मना रही हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करिश्मा की दोस्त अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके बर्थडे बैश की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आ रही हैं.

तस्वीर में इन अभिनेत्रियों को झिलमिलाते हुए देखा जा सकता है. करीना, करिश्मा और अमृता तस्वीर में बेहद स्टाइलिश तरीके से कपड़े पहने हुए हैं. उनके डिजाइनर कपडे और उनके चेहरे पर मुस्कान तस्वीर को काफी आकर्षित बनाती है. यह तस्वीर अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. अमृता ने करिश्मा को उनके खास दिन की बधाई देते हुए तस्वीर के साथ एक शानदार कैप्शन लिखा है 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय @therealkarismakapoor! आप हमेशा चमकते रहें और एक खूबसूरत विंटेज वाइन की तरह प्यारे बनें' साथ ही इसके साथ कुछ वाइन इमोजी भी पोस्ट की है. उनकी इस तस्वीर पर सबा पटौदी ने कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ 'हैप्पी बर्थडे' लिखकर करिश्मा को शुभकामनाएं दी है. 

Advertisement

बता दें, करिश्मा 2020 में आई 'मेंटलहुड' नामक एक वेबसीरीज में मीरा शर्मा के किरदार में नजर आई थीं. दूसरी तरफ करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ देखा गया था. इसके बाद वो आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' ने नजर आएंगी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी