क्या बहन का मजाक उड़ाना मलाइका अरोड़ा को पड़ा भारी? नाराज अमृता ने कहा- 'मैं भी गिना सकती हूं पांच चीजें'

कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा अपने शो में स्टैंडअप कॉमेडी करती नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन अमृता अरोड़ा को भी रोस्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मलाइका से नाराज हुईं अमृता
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा का नया शो 'मूविंग इन विद मलाइका' फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा अपने शो में स्टैंडअप कॉमेडी करती नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन अमृता अरोड़ा को भी रोस्ट किया था. हालांकि मलाइका ने अपनी बहन का तो मजाक उड़ा दिया, लेकिन लगता है उनका ये जोक उन पर भारी पड़ गया है. मलाइका के इस मजाक पर अमृता उनसे नाराज हो गई हैं. दरअसल, मूविंग इन विद मलाइका में अमृता अरोड़ा और मलाइका के बीच बातचीत होती दिखी. इस दौरान अमृता अपनी बड़ी बहन से काफी उखड़ी-उखड़ी नजर आईं. 

क्या मलाइका से नाराज हुईं अमृता?
शो में देखने को मिला कि मलाइका अपनी मां, बहन अमृता और बेटे अरहान के साथ बैठकर लंच कर रही थीं. इद दौरान अमृता और अरहान एक दूसरे को टीज कर रहे थे. अमृता मलाइका से कहती हैं, "मैंने उस दिन कुछ नहीं कहा. स्टैंडअप में तुमने जो हर बार मेरा मजाक उड़ाया उसे लेकर तुम थोड़ा सोच सकती थीं. मेरे ओवर साइज कपड़े पहनने, मेरे कुछ नहीं करने पर तंज कसना, ये सब ऐसा था कि तुम मुझे फोन करके पूछ सकती थी कि क्या मैं इसे लेकर ओके हूं". जिस पर अमृता की नाराजगी को दूर करते हुए मलाइका ने कहा, "स्टैंडअप ऐसे ही होते हैं".

मलाइका ने कहा सॉरी 
मलाइका के समझाने पर भी अमृता का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वे कहती हैं, "तो क्या स्टैंडअप में आप किसी को भी बस के नीचे फेंक सकते हैं? मैं भी तुम्हारी पांच चीजें गिना सकती हूं. स्टैंडअप शानदार था, तुम सुपर्ब थीं और बाकी लोग भी. मैंने तुमहरा मोमेंट जीने दिया. उसे खराब नहीं किया. पिछली बार मुलाक़ात के बाद आज हम लंच पर मिले हैं. मुझे लगता है कि कुछ चीजों के लिए तुम्हे लोगों से पूछना चाहिए और उनके हिसाब से चलना चाहिए. क्यों हमेशा अम्मू (अमृता) को ही निशाने पर लिया गया. कहीं न कहीं इसका ताल्लुक मुझसे है. जितना मैं तुम्हे सराहती हूं, किसी भी तरह के जोक्स ले सकती हूं, लेकिन ये थोड़ा ज्यादा था". 

Advertisement

क्या कहा था मलाइका ने
अपनी बात कहकर अमृता अरहान के साथ जाकर काउच पर बैठ जाती हैं. फिर मलाइका भी उनके पास जाती हैं और उनसे सॉरी कहती हैं. फिर दोनों एक दूसरे के गले भी लगती हैं. बता दें, शो में अमृता को रोस्ट करते हुए मलाइका ने कहा था, "मेरी बहन घर पर, वो काफी फनी है, प्रीटी है. उसका पति अमीर है और मैं...स्टैंडअप कर रही हूं".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article