जब फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ते थे ये 6 खूंखार विलेन, छठे वाले को जमाना मोगैंबो के नाम से जानता है

पुराने बॉलीवुड सितारों का जादू आज भी बरकरार है. उस दौर के एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते थे. हीरो का रोल हो या विलेन का, वे हर किरदार में जान डाल देते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन खूंखार विलेन को देखने के लिए सिनेमाघर की खिड़कियों पर लग जाती थी भीड़
नई दिल्ली:

पुराने बॉलीवुड सितारों का जादू आज भी बरकरार है. उस दौर के एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते थे. हीरो का रोल हो या विलेन का, वे हर किरदार में जान डाल देते थे. अगर वे हीरो बनते तो लोग उनके दीवाने हो जाते, और विलेन बनते तो लोग उनसे नफरत करने लगते. यही खासियत थी उस जमाने के सितारों की. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर विलेन एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर लोग पुराने दिनों को याद कर रहे हैं.

एक फोटो में सजे सितारे  
इस पुरानी फोटो में अमरीश पुरी, रंजीत, डैनी डेंजोंगपा, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद और तेज सप्रू एक साथ दिख रहे हैं. सभी एक ही अंदाज में पोज दे रहे हैं और अपनी उंगली कैमरे की ओर इशारा कर रहे हैं. यह फोटो देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने पसंदीदा सितारों को याद कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस ने जताई खुशी  
कुछ लोग इस फोटो में सितारों को पहचान नहीं पा रहे, जबकि कुछ कमेंट करके बता रहे हैं कि इसमें कौन-कौन से एक्टर हैं. एक यूजर ने लिखा, "तेज सप्रू, रजा मुराद, प्रेम चोपड़ा, डैनी डेंजोंगपा, रंजीत और अमरीश पुरी." कई लोग इस फोटो को फिल्म 'ढाल' से जोड़कर देख रहे हैं. इस फोटो को हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

अमरीश पुरी की कमी खलती है  
इन सितारों को अब पहचानना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि सभी की उम्र काफी हो चुकी है. वहीं, अमरीश पुरी तो अब हमारे बीच नहीं रहे. साल 2005 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया था. वे लंबे समय तक बीमार रहे थे. उनकी कमी फैंस को आज भी खलती है. यह वायरल फोटो पुराने बॉलीवुड के सुनहरे दौर की याद दिला रही है, जब ये सितारे अपनी एक्टिंग से सिनेमाघरों में तालियां बटोरते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Article 142: Supreme Court की 'Nuclear Missile'? | Jagdeep Dhankhar vs Judiciary Full Explained
Topics mentioned in this article