अमिताभ बच्चन ने इस अनोखे अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं तो कपिल शर्मा को आ गई हंसी

अमिताभ बच्चन ने रिपब्लिक डे पर खास फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी दाढ़ी तिरंगे के तीन रंगों में रंगी हुई नजर आ रही है. इस फोटो पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन की फोटो पर कपिल शर्मा का यूं आया कमेंट
नई दिल्ली:

आज रिपब्लिक डे के दिन पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं. वो भी इस खास मौके पर क्रिएटिव अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर के इंस्टा फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. इस तस्वीर में Amitabh Bachchan की दाढ़ी तिरंगे की तीन रंगों में रंगी नजर आ रही है. इसको लेकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कमेंट भी किया है. 

अमिताभ बच्चन  ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.' उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने इस फोटो को पसंद किया है तो कई लोगों ने मजाक उड़ाया है. वहीं कई लोग इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘दाढ़ी को झंडा बना लिया आपने. इस फोटो पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कमेंट किया है. अमिताभ की इस फोटो पर Kapil Sharma ने हंसते हुए इमोजी के साथ हाहाहा लिखा है. 

बता दें कि Amitabh Bachchan ने इस खास मौके पर कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये तस्वीरें घर की हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन पोडियम पर खड़े नजर आ रहे हैं और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को अमिताभ बच्चन ने नेशनल फ्लैग के साथ शेयर किया है. काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन ‘रनवे 34' और ‘ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन के पास  ‘झुंड', ‘गुड बाय', ‘बटरफ्लाई' जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं. 

Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की