Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा बनाने के लिए ऐसे किया जाता था मेकअप, मिनटों में बदल जाता था बिग बी का लुक

अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD के लिए ऐसे अमिताभ बच्चन बने थे अश्वत्थामा, देखिए फोटोज
नई दिल्ली:

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की दुनियाभर में धूम है. इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं. ये साल 2024 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी और जैसे ही ये रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई. हर कोई इसे देखने के लिए दीवाना हो रहा है. कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि ये प्रभास नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की फिल्म है. बिग बी ने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. इसके लिए उनका पूरा लुक ही बदल दिया गया था. आइए आपको बताते हैं कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन कैसे हुआ.
 

ऐसा था ट्रांसफॉर्मेशन
मेकअप आर्टिस्ट करणदीप सिंह ने बिग बी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो उन्हें अश्वत्थामा बनाने की तैयारी कर रही हैं. करणदीप ने बिग बी के लुक की फोटोज शेयर करते हुए लिखा-कल्कि की पूरी टीम को शानदार ओपनिंग के लिए बधाई. हमें उम्मीद है कि आप सभी को प्रीतिशील द्वारा डिज़ाइन किया गया अमिताभ बच्चन का लुक और मेरे द्वारा किया गया सेट मेकअप पसंद आया होगा. उनके लुक और बिहाइंड द सीन्स की कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज देखकर फैंस बिग बी की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके लुक की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement


कल्कि के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया में 370 करोड़ का कलेक्शन अब तक कर लिया है. फिल्म वीकडे में भी अच्छी कमाई कर रही है. कल्कि ने इंडिया में जिस तरह से रफ्तार पकड़ी हुई है उस तरह से ये जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!