बिग बी से इतने छोटे हैं टॉप क्रूज तो एंजेलिना जोली से इतनी बड़ी हैं ऐश्वर्या राय, जानें दुनिया के इन 27 एक्टर्स में कितना है उम्र का फासला

बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐज इज़ जस्ट ए नंबर की बात को पूरी तरह से सच साबित करते हुए दिखाई देते हैं. इन एक्टर्स ने अपनी फिटनेस, खूबसूरत, एक्टिंग और एक्टिवनेस के के दम पर मानों उम्र को ही पछाडकर रह दिया हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कई दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं ये फिल्म सितारे
नई दिल्ली:

अगर आप फिट हैं और मन से जवान हैं तो इस बात में कोई शक नहीं कि Age is just a number. बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई एक्टर्स इस बात को पूरी तरह से सच साबित करते हुए दिखाई देते हैं. इन एक्टर्स ने अपनी फिटनेस, खूबसूरती, एक्टिंग और एक्टिवनेस के दम पर मानों उम्र को ही पछाडकर रह दिया हो. आइए जानते हैं कौन ये वो सितारे जो बढ़ती उम्र को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं. एक्स (X) पर ग्लोबल इंडेक्स नाम के सोशल मीडिया अकाउंट ने ऐसे सितारों की एक फेहरिस्त शेयर की है. 


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम इस फेहरिस्त में सबसे पहले आना लाजमी है. बिग बी उम्र के आठ दशक पार कर चुके हैं लेकिन छोटे पर्दे के केबीसी से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर भी लगातार एक्टिव बने हुए हैं. एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स है. इस उम्र में उनकी सक्रियता और एनर्जी देखकर किसी भी जवान व्यक्ति को उनसे रश्क होना स्वाभाविक है. 

Advertisement


जैकी चेन एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही कुंग-फू और मार्शल आर्ट में महारथ हासिल एक हुए एक बहुत ही फुर्तीले शक्स का चेहरा सामने आता है. जैकी जेन की हालिया फिल्मों पर भी नजर डालें तो भरोसा करना मुश्किल है कि पर्दे पर हैरतअंगेज स्टंट्स उछलकूद करते हुए दिखने वाला ये इंसान उम्र के 70 वें दशक को छूने वाला है.  ठीक इसी तरह टॉम क्रूज की बात करें तो 60 के पड़ाव को पार करने के बावजूद हॉलीवुड के इस एक्टर की फुर्ती में ना कोई कमी है और ना ही उनके जबरदस्त स्टंट में. आज भी लोग टॉम क्रूज़ के स्टंट देखकर स्तब्ध रह जाते हैं.

Advertisement


भारत की बात करें तो शाहरुख और सलमान जैसे हीरो सठियाने से महज 2 ही साल दूर हैं. लेकिन एक कभी पठान, तो कभी जवान बनकर स्टंट कर रहा हैं, तो वहीं दूसरा टाइगर टशन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. खिलाड़ी कुमार अक्षय ने अब तक 56 का बेंचमार्क पार कर लिया है, लेकिन अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते हुए भी फिट बैठते हैं. 

Advertisement


बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो ऐश्वर्या राय 50 की उम्र को पार कर चुकी हैं. लेकिन विश्व सुंदरी की खूबसूरती की चमक में जरा भी कमी नहीं आई है. छोटे नवाब की बेगम करीना कपूर अब तैमूर और जहांगीर की मां बन चुकी हैं. लेकिन आज भी अपनी अदाओं से यंगस्टर्स को घायल कर रही हैं. हॉलीवुड की बात करें तो एंजेलीना जोली और केट विंस्लेट जैसी अभिनेत्रियां 48 की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और फिटनेस की दम पर चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud