पर्दे पर ये 7 एक्टर बन चुके हैं भगवान, आखिरी वाले को सब समझते थे असली बजरंगबली

पर्दे पर भगवान का किरदार निभाना आसान नहीं होता. इसके लिए गरिमा, संवेदनशीलता और एक सशक्त व्यक्तित्व का मेल होना ज़रूरी है ऐसे गुण जो हर अभिनेता में नहीं होते.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
7 अभिनेता जिन्होंने पर्दे पर भगवान जैसे किरदार निभाए
नई दिल्ली:

पर्दे पर भगवान का किरदार निभाना आसान नहीं होता. इसके लिए गरिमा, संवेदनशीलता और एक सशक्त व्यक्तित्व का मेल होना ज़रूरी है ऐसे गुण जो हर अभिनेता में नहीं होते. फिर भी, कुछ सितारों ने इन दिव्य भूमिकाओं को निभाकर न सिर्फ अपनी गहरी छाप छोड़ी बल्कि दर्शकों के दिलों में एक अमिट स्थान बना लिया. आइए जानते हैं उन 7 यादगार कलाकारों के बारे में, जिन्होंने भगवान या भगवान-सदृश किरदारों को जीवंत किया.

अमिताभ बच्चन
फिल्म: फक्त पुरुषों माटे

"फक्त पुरुषों माटे" एक मनोरंजक गुजराती कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें फैंटेसी और सामाजिक संदेश का अनूठा मेल देखने को मिलता है. यह फिल्म डिजिटल रूप से जोजो ऍप पर रिलीज होने जा रही है जो प्रीमियम गुजराती कंटेंट के लिए एक प्रमुख मंच है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी विशिष्ट गंभीरता और गरिमा के साथ एक दिव्य मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं. कहानी श्राद्ध के पवित्र 16 दिनों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां पुरुषोत्तम नाम के दादा के मरने बाद परलोक से लौटकर अपने पोते की शादी रोकने के लिए जादुई तरकीबें अपनाते हैं. अमिताभ बच्चन का किरदार पीढ़ियों के इस टकराव में संतुलन, बुद्धि और हास्य का संचार करता है. इस दिलचस्प फिल्म में यश सोनी, दर्शन जरीवाला, मित्र गढ़वी, ईशा कंसारा और मिताली जगताप वराडकर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

अक्षय कुमार
फिल्में: ओएमजी – ओह माय गॉड और ओएमजी 2

अक्षय कुमार ने ओएमजी में एक आधुनिक कृष्ण का रूप धारण किया. स्टाइलिश सूट और बाइक पर सवार यह भगवान अपने अंदाज़ में धार्मिक पाखंड को चुनौती देते हैं. वहीं ओएमजी 2 में उन्होंने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया, जहां उनका अभिनय और भी आध्यात्मिक और गंभीर हो गया. अक्षय की करिश्माई अदाकारी और गहन संवाद ने दोनों फिल्मों को यादगार बना दिया.

Advertisement

संजय दत्त
फिल्म: वाह! लाइफ हो तो ऐसी!

संजय दत्त का यमराज शायद बॉलीवुड का सबसे कूल वर्ज़न था. पारंपरिक डरावने रूप से अलग, स्टाइलिश कपड़ों में विंटेज कार चलाते हुए उनका यमराज मजाकिया और दिलकश था. उन्होंने मौत की अवधारणा को डरावने अंत की बजाय प्यार, परिवार और जीवन की निरंतरता का प्रतीक बना दिया.

Advertisement

प्रभास
फिल्म: आदिपुरुष

प्रभास ने आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका निभाकर एक दिव्य छवि को जीवंत किया. फिल्म का उद्देश्य था रामायण की पुरानी मूल्यों को आधुनिक तकनीक और सिनेमाई भाषा में प्रस्तुत करना. प्रभास की शांत, संयमित और सशक्त उपस्थिति ने उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बना दिया. भले ही फिल्म के कुछ हिस्सों पर विवाद हुए, लेकिन प्रभास की गरिमा और अभिनय की खूब सराहना हुई.

कैटरीना कैफ
फिल्म: हैलो

किसी ने नहीं सोचा था कि कैटरीना कैफ को कभी भगवान का किरदार निभाते देखेंगे. हैलो में उन्होंने एक आधुनिक, सादगी भरे लुक में ईश्वर का रूप निभाया, जो जीवन में फंसे किरदारों को आत्मविश्वास और आत्मचिंतन का पाठ पढ़ाता है. धार्मिक पहचान से आगे बढ़कर उन्होंने यह संदेश दिया कि सच्ची ताकत हमारे भीतर ही है.

Advertisement

ऋषि कपूर
फिल्म: थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक

ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक स्वर्गीय मार्गदर्शक की भूमिका निभाई. सफेद पोशाक में सजे, वह न सिर्फ किरदारों को सही रास्ता दिखाते हैं बल्कि कहानी में भावनात्मक गहराई भी जोड़ते हैं. फिल्म को भले ही मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हों, लेकिन ऋषि कपूर का प्रदर्शन इसकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ.

Advertisement

दारा सिंह
फिल्म: बजरंगबली और रामायण

दारा सिंह का हनुमान का किरदार आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है. उनकी मजबूत काया, मासूमियत और आंखों की भावनाएं इस किरदार को असाधारण बनाती थीं. उनकी हनुमान की छवि इतनी प्रभावशाली थी कि लोग उन्हें असल में पूजने लगे. दारा सिंह ने शक्ति और भक्ति का ऐसा संगम पेश किया, जो आज भी धार्मिक सिनेमा की पहचान है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: भारत का मुरीद हुआ मालदीव, पीएम मोदी ने ऐसे पलटी बाजी
Topics mentioned in this article