रोहित शेट्टी के पापा हैं डॉन फिल्म का ये विलेन, अमिताभ बच्चन के साथ किए थे दो-दो हाथ, बिग बी बोले- उन्होंने कभी भी किसी स्टंट के...

Rohit Shetty Father: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के पिता मुद्दू बाबू शेट्टी एक स्टंट कॉर्डिनेटर थे. अमिताभ बच्चन ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Shetty Father: रोहित शेट्टी के पिता हैं मशहूर विलेन
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में हिट ही साबित होती हैं. वो कॉमेडी और एक्शन फिल्में ज्यादातर बनाते हैं. जिन फिल्मों से रोहित का नाम जुड़ जाता है उसे हिट मान लिया जाता है. रोहित शेट्टी स्टंट भी करते कई बार नजर आते हैं. बता दें रोहित शेट्टी के पिता एक्शन कॉर्डिनेटर, फाइट कंपोजर, इंस्ट्रक्टर, स्टंट मास्टर थे. उनका नाम मुद्दू बाबू शेट्टी है. रोहित कई बार अपने पिता के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने भी रोहित शेट्टी के पिता के साथ काम किया है. इस बारे में उन्होंने एक बार बताया था.

डॉन में किया था काम

एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार गए थे. जहां पर अमिताभ बच्चन ने डॉन फिल्म में उनके पिता के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. उन्होंने कहा- आपके पिता मुद्दू शेट्टी सर जितने भी स्टंट होते थे वो सिखाते और करवाते थे. कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बहुत ही मिलनसार उनका स्वभाव रहता था. उन्होंने कभी भी किसी स्टंट के लिए जोर नहीं लगाया हो या कहा हो. वो कहते थे हो सकता है तो बोलो नहीं तो एक डुप्लीकेट से करवा लेंगे.

डॉन फिल्म में उन्होंने स्टंट कॉर्डिनेशन किया था. उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है हमारी फिल्म इंडस्ट्री में. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत से सालों तक हमे उनका नाम ही नहीं पता था. वो फाइटर शेट्टी के नाम से फेमस थे. एक ने लिखा- बिल्कुल शेट्टी जी कमाल के थे. एक ने लिखा- अरे ये पापा थे इनके. एक ने फिल्म का नाम लिखा- त्रिशूल, डॉन और द ग्रेट गैंबलर. रोहित शेट्टी भी अपने पिता की तरह एक स्टंट डायरेक्टर बने हैं. वो भी कई बार जबरदस्त स्टंट करते नजर आते है.

Featured Video Of The Day
Kashmir News: Dal Lake पर सजेगी सुरीली महफिल! NDTV Good Times Concert की तैयारी
Topics mentioned in this article