अमिताभ बच्चन भी ये जुगाड़ देख हुए हैरान, 4-5 नहीं इस बाइक पर बैठ सकते हैं 7 लोग, बनने में लगे सिर्फ 10 हजार

अब बिग बी अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर में सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सात बच्चे एक बाइक की सवारी करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन भी ये जुगाड़ देख हुए हैरान
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए नए टैलेंट को भी खूब प्रमोट करते हैं. अब बिग बी अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर में सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सात बच्चे एक बाइक की सवारी करते दिख रहे हैं. 

वीडियो में एक बच्चा बाइक चला रहा है बाकी 6 बच्चे उसके पीछे बैठे हैं. वीडियो में एक शख्स बच्चे से बाइक को लेकर सवाल करता है कि तो वह बताता है कि इस बाइक को बनाने में सिर्फ 8 से 10 हजार रुपये खर्च हुए हैं और इस पर आराम से सात लोग बैठ सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक दोस्त ने मुझे जो मजेदार वीडियो भेजी है, जिसे शेयर कर रहा हूं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स बच्चों के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया पर बयानबाजी को लेकर विजय शाह के खिलाफ FIR