अमिताभ बच्चन ने रात को तीन बजे इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट, बोले- एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू...

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में 2024 में दुनिया को अलविदा कहने वाले चार दिग्गज की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह तस्वीर सब कह रही है. पोस्ट के साथ शेयर की गई फोटो की खास बात यह है कि इसमें दिवंगत बिजनेसमैन रतन टाटा, फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, तबला वादक जाकिर हुसैन और पूर्वप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो है. इस फोटो पर नोट लिखा गया, एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का 2024 में निधन हो गया और पूरा देश शोक में डूबा और उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद किया.

रात के 3 बजे शेयर किए इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं और बिग बी के इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

इस पोस्ट के अलावा बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक महिला गाना गाते हुए नए साल की बधाईयां देते हुए दिख रही है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, नव वर्ष दी लख लख बधाइयां. पोस्ट को शेयर करते ही जिस महिला का सुपरस्टार ने वीडियो शेयर किया उन्होंने कमेंट में लिखा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है कि महान व्यक्ति ने खुद मेरा वीडियो शेयर किया.!! धन्यवाद सर, आपका नया साल मंगलमय हो. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar