अमिताभ बच्चन को 'ऊंट' कहकर बुलाते थे लोग, 'सदी के महानायक' ने शेयर की पुरानी फोटो, लिखा- '1969 में जब मैं फिल्मों में आया...'

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंडस्ट्री में कदम रखने का एक अनकहा किस्सा शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का हर कोई दीवाना है. वहीं आज भी उनसे मिलने के लिए जलसा के बाहर फैंस की लंबी भीड़ लगती है. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ही नहीं हाइट के भी फैंस कायल हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें लोग ऊंट कहकर बुलाते थे. दरअसल, महानायक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं इस पोस्ट पर लोग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक पुरानी तस्वीर और एक खास कैप्शन लिखा हुआ है. दरअसल, तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है और एक्टर ऊंट पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड फिल्म के सेट का लग रहा है. वहीं इसके साथ अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा कैप्शन में शेयर करते हुए लिखा है, 1969 में जब मैं फिल्मों में आया तो सभी मुझे ऊंट कहते थे. तो मैंने सोचा कि मैं इसे सही ठहराऊंगा और एक ऊंट पर चढ़ गया. यह तस्वीर मेरी दूसरी फिल्म 'रेशमा और शेरा' की है. लोकेशन पोचीना, जैसलमेर से मीलों दूर रेगिस्तान में है. अब सौभाग्य से वे मुझे ये नहीं बुलाते क्योंकि यह टाइटल कई अन्य लोगों ने ले लिया है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने फनी इमोजी भी शेयर की है. वहीं फैंस ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. 

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मेरे अंकल युसूफ यानी दिलीप कुमार के फैन थे. इसीलिए वह आपके बारे में बताने के लिए यही वर्ड इस्तेमाल करते थे, जिसके कारण मैं उनसे लड़ता था. वह भी क्या दिन थे.' दूसरे ने कमेंट में लिखा, 'श्रीमान उन लोगो ने सही नाम ही दिया था अपको क्योंकि ऊंट बिना रुके बिना थके रेगिस्तान की ऊंचाइयों को हासिल करता है और आपने बॉलीवुड की ऊंचाई हासिल की.' तीसरे ने कमेंट में लिखा, 'यह परफेक्ट है.' ऐसे ही फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए एक्टर की तारीफ की है. 

Featured Video Of The Day
NEW GST Rate Update: Ground Zero से देखिए क्या Food Items मिल रहा सस्ता? दुकानदारों ने क्या कहा?