बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का अंदाज आज भी वही है. फैन्स उनके इसी अंदाज को पसंद करते हैं. समय के साथ उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. हालही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ 'Bulave Tujhe' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते नजर आए थे. अब उन्होंने फैन्स के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. ये फोटो दिवाली के त्यौहार की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ पत्नी जया, बेटे अभिषेक , बहु ऐशवर्या पोती आराध्या और बेटी का पूरा परिवार नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Family prays and celebrates together...इस पावन अवसर पर , शुभकामनाएँ ~दीपावली मंगलमय हो'. फैन्स उनकी ये फैमिली फोटो देख जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आपका परिवार हमेशा ऐसे ही खुश और साथ रहे', तो किसी ने लिखा है 'बहुत खूबसूरत फोटो'.
बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं, और शो जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म 'चेहरे' रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती नजर आए थे. उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'मेडे', 'गुडबाय' और नाग अश्विन की एक फिल्म शामिल है. इस तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मों का लाइनअप काफी स्ट्रॉन्ग है. इन फिल्मों में वह कुछ हटकर किरदार निभा रहे हैं.