अमिताभ बच्चन ने हाथ में चाय के कप के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, बोले- एक बार बहुत समय पहले...

बिग बी को अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर करते हुए देखा जाता है. इसी क्रम में अमिताभ ने अपनी एक और पुरानी फोटो शेयर कर दी है. इस तस्वीर में अमिताभ बहुत यंग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखे जाते हैं. अमिताभ बच्चन के हर एक पोस्ट पर उनके फैन्स भरपूर प्यार लुटाते हैं. बिग बी को अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर करते हुए देखा जाता है. इसी क्रम में अमिताभ ने अपनी एक और पुरानी फोटो शेयर कर दी है. इस तस्वीर में अमिताभ बहुत यंग हैं. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें एक्टर हाथ में चाय का कप पकड़े नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने तस्वीर को शेयर करते हुए एक बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. 

अपनी इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है, "एक बार बहुत समय पहले … !! चाय ??". इस कैप्शन के साथ अमिताभ बच्चन ने हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए पोस्ट को 85 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "चाय कमाल की है सर". तो एक अन्य ने लिखा है, "ओल्ड हमेशा गोल्ड ही रहता है. 90 के सुपरस्टार". वहीं एक और ने लिखा है, "हैंडसम लग रहे हैं सर".

बात करें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें 2022 की फिल्म उंचाई में देखा गया था. इसी के साथ इस साल फिल्म गुडबाय में उनके परफॉरमेंस को लोगों ने खूब सराहा था. आने वाले समय में अमिताभ बच्चन आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast