केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के बारे में खोला राज, कही ये बात

एपिसोड के दौरान, दिल छू लेने वाली बातचीतें सामने आईं, जब अमिताभ बच्चन ने कानपुर और वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों को याद किया, और अपने बेटे अभिषेक बच्चन से जुड़ी एक मज़ेदार बात का खुलासा भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के बारे में खोला ये राज
नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में, इस सप्ताह दर्शकों को भावनाओं से भरा यादगार एपिसोड देखने को मिलेगा. इस एपिसोड में कानपुर, उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रवीण नाथ सुर्खियों पर रहें. प्रवीण का हॉट सीट तक पहुंचने का प्रेरक सफर उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प, और अवसरों को भुनाने की क्षमता को प्रदर्शित करता है, जो उन्हें दर्शकों के लिए एक असली रोल मॉडल बनाता है.

एपिसोड के दौरान, दिल छू लेने वाली बातचीतें सामने आईं, जब अमिताभ बच्चन ने कानपुर और वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों को याद किया, और अपने बेटे अभिषेक बच्चन से जुड़ी एक मज़ेदार बात का खुलासा भी किया. बच्चन ने प्रवीण से पूछा, “वहां के खाने की क्या खासियत है, जिसके बारे में आप बात करना चाहेंगे?” प्रवीण ने उत्साहपूर्वक प्रसिद्ध ठग्गू के लड्डू का उल्लेख किया, और बताया कि कैसे हिट फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग कानपुर में हुई थी. उन्होंने बताया कि कैसे वह शूटिंग की लोकेशन पर गए थे, लेकिन उन्हें शूटिंग देखने से रोक दिया गया था लेकिन वह थोड़ी-बहुत झलक पाने में कामयाब रहे थे.

अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “आप बिल्कुल सही हैं. मैं भी यही बात कहने वाला था. बंटी और बबली की शूटिंग वाकई वहीं हुई थी. अभिषेक ने शूटिंग के लिए खासतौर पर उस स्थान को चुना ताकि वह उन लड्डुओं को बार-बार खा सकें. दरअसल शूटिंग उस दुकान के ठीक सामने हुई थी, जहां पर लड्डू बनाए जाते हैं. अभिषेक को वे लड्डू बहुत पसंद हैं, और फिल्म में काम करने वाले सभी लोग कानपुर के प्रसिद्ध लड्डू खाना चाहते थे.”

Advertisement

इस एपिसोड को और भी खुशनुमा बनाते हुए, प्रवीण ने अपने स्कूल के दिनों की सुहावनी याद को साझा किया जब अमिताभ बच्चन की फिल्म हम रिलीज़ हुई थी. प्रवीण ने बताया कि उन्होंने सुपरस्टार की तस्वीर के साथ श्री बच्चन को एक पत्र लिखकर भेजा था. उन्हें यह देखकर हैरानी हुई थी कि बॉलीवुड के इस दिग्गज ने न केवल तस्वीर पर हस्ताक्षर किया था बल्कि इसे वापस भी भेज दिया था. अमित जी के इस भावना पर युवा प्रवीण पर अमिट छाप छोड़ी थी. ऐसी ही दिल छूने वाली कहानियों और अमिताभ बच्चन के साथ स्पष्ट पलों के लिए, कौन बनेगा करोड़पति 16 देखें, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan