बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासे करने की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. अब बिग बी ने अपने फैंस को बताया है कि उन्हें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सरकार का नोटिस मिल चुका है. इस बात का खुलासा दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग में किया है.
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग में कई खुलासे करते रहते हैं. उन्होंने अपने गुरुवार को ब्लॉग में बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से उन्हें सरकार की तरफ से नोटिस मिल चुका है. यह बात अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन्स के बारे में करते हुए कही है. बिग बी ने बताया है कि कैसे नई गाइडलाइंस बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स को बिना किसी मंजूरी के प्रमोशन करने से रोकती हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, भारत सरकार और एएससीआई (विज्ञापन मानक परिषद) की गाइडलाइन और अब सख्त हो गई है. कई नियम और कानून बन गए हैं. नहीं तो यह अवैध होता जा रहा था. मेरी कई पोस्टों को नोटिस दिया गया है कि बदलाव किया जाना चाहिए… वरना… या..!! यह काफी मुश्किल जिंदगी है ना. सभी 'बड़े' लोग सोशल मीडिया के 'बड़े लोगों' को खरीद रहे हैं और नंबर को बढ़ाते हैं.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने मीडिया गाइड लाइन को लेकर ब्लॉक में और भी ढेर सारी बातें. बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों वह दो फिल्मों रनवे 34 और झूंड़ में नजर आए थे. इन दोनों ही फिल्मों को अमिताभ बच्चन के फैंस ने काफी पसंद किया है. फिल्म रनवे 34 में उन्होंने एक वकील की भूमिका अदा की. वहीं झूंड़ में अमिताभ बच्चन को फूटबॉल कोच के तौर पर देखा गया. उनका यह अब तक का सबसे अलग किरदार था.