अमिताभ बच्चन ने शेयर किया बहू ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का टीजर, कहा- 'चोल आ रहे हैं'

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुचर्चित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. मल्टीस्टारर ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में साउथ के कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुचर्चित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. मल्टीस्टारर ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में साउथ के कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन जाने माने राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित महाकाव्य काल के उपन्यास पर आधारित है. पांच खंडों वाला यह उपन्यास पोन्नियिन सेलवन अरुलमोझी वर्मन की कहानी बताता है, राजराजा चोल प्रथम बन गए थे.

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के टीजर के मुताबिक इसकी कहानी 10वीं शताब्दी के दौरान चोल साम्राज्य के सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन 'नंदिनी' के किरदार, सुपरस्टार विक्रम 'आदित्य करिकालन' के रूप में, कार्थी 'वंथियाथेवन' के किरदार, तृषा कुंडवई के रूप में और जयम रवि अरुणमोझी वर्मन के किरदार में दिखाई देंगे. बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म के टीजर को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले इंसान हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का टीजर शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है. अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'चोल आ रहे हैं.' सोशल मीडिया पर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Rajya Sabha में भी Pass होने पर क्या बोले Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge?| Parliament