फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जहां हर फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है. एक सही मौका किसी को सुपरस्टार बना देता है, तो गलत फैसला पछतावे का कारण बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के साथ. अनिल कपूर ने एक ऐसी फिल्म साइन की, जिसे पहले किसी और ने ठुकरा दिया था, और यही फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गई. वो फिल्म पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, और अनिल कपूर की किस्मत चमक उठी.
ये भी पढ़ें: जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर के सुधरने लगे थे रिश्ते ? करीना कपूर किए थे कई खुलासे
किस फिल्म की है ये बात?
ये कहानी है 1990 की. उस साल अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आज का अर्जुन' रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने, अमिताभ और जया प्रदा की एक्टिंग, सब कुछ दर्शकों को बहुत पसंद आया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. उसी दौरान अमिताभ को एक और फिल्म का ऑफर मिला, जिसका नाम था 'किशन कन्हैया'. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं. लेकिन अमिताभ ने कुछ वजहों से इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. फिर ये मौका अनिल कपूर को मिला.
अनिल कपूर की चमकी किस्मत
'किशन कन्हैया' में अनिल कपूर को डबल रोल निभाने का मौका मिला. उन्होंने दोनों किरदारों को इतने शानदार तरीके से निभाया कि हर कोई उनका फैन हो गया. ये फिल्म सुपरहिट रही और उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. यही नहीं, उस साल अनिल कपूर की दो फिल्में टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हुईं. इस फिल्म ने अनिल को न सिर्फ एक वर्सेटाइल एक्टर के रूप में साबित किया, बल्कि डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीत लिया.