मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी' में उनके काम के लिए मिल रही तारीफ से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि “एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती.” अभिषेक की हालिया रिलीज फिल्म ‘बी हैप्पी' को मिल रही तारीफ से गदगद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की तारीफ से मैं अभिभूत हूं. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती.”
उन्होंने अपने फैन्स को फिल्म देखने और अभिषेक के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद कहा, उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी फैन्स और दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार, आशीर्वाद दिया.”
अमिताभ बच्चन ने शनिवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. बिग बी ने लिखा, "अभिषेक, आज बी हैप्पी देखी, आप पर गर्व है. आपने बहुत ही शानदार काम किया है."
‘बी हैप्पी' के बारे में बता दें कि यह एक डांस ड्रामा है जो 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई. फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में परिवार के सपनों, ताकत और प्यार के साथ ही एक पिता-पुत्री के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म ‘बी हैप्पी' में अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को प्रोड्यूस रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल ने किया है.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' के अपकमिंग सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. बिग बी ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है. अमिताभ बच्चन ने यह अनाउंसमेंट उस समय की है जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं. बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने फैन्स से कहा कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा.