भारत-पाक तनाव के बीच अमिताभ बच्चन ने किए कई ब्लैंक ट्वीट्स, लोग बोले- आखिर चाहते क्या हैं

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमिताभ ने कई ब्लैंक ट्वीट किया है. जिसके बाद फैंस का यही कहना है कि आखिर ये कहना क्या चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-पाक तनाव के बीच अमिताभ बच्चन ने किए कई ब्लैंक ट्वीट्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर मुखर रहते हैं. वह ज्यादातर ट्विटर पर अपने विचार रखते हैं और लगभग हर दिन एक ट्वीट करते हैं. लेकिन हाल के दिनों में अमिताभ खामोश हैं, ऐसे में फैंस कंफ्यूज हैं कि आखिर अमिताभ को हो क्या गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमिताभ ने कई ब्लैंक ट्वीट किया है. जिसके बाद फैंस का यही कहना है कि आखिर ये कहना क्या चाहते हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, T 5355 - The silent X chromosome .. deciding the brain. इसके बाद 23 अप्रैल से 9 मई के बीच उन्होंने बस ब्लैंक ट्वीट्स शेयर किए. इन ट्वीट्स में केवल सीरियल नंबर लिखा दिख रहा है और बाकी कुछ भी नहीं.

अमिताभ के फैंस कंफ्यूज

अमिताभ बच्चन के इस तरह के रिएक्शन पर फैंस बेहद कंफ्यूज हैं कि आखिर वो क्या कहना चाहते हैं. कुछ यूजर्स ने तो उनकी चुटकी भी ली. एक यूजर ने लिखा, इनका अलग ही वॉर चल रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, कोई समझाओ इन्हें. बता दें कि पहलगाम हमले और फिर भारत की जवाबी कार्रवाई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं. लोग सेना के शौर्य की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इस बीच अमिताभ खामोश हैं और केवल ब्लैंक ट्वीट्स किए जा रहे हैं. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद अमिताभ ऐसा कैसे कर सकते हैं और आखिर उनके मन में क्या है.

Advertisement

इस फिल्म में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें को अमिताभ को आखिर बार 2024 में 'कल्कि 2898 एडी' और वेट्टैयान में देखा गया था. वहीं इस साल वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण-पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire