अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को लेकर हुए थे फ्लॉप के दावे, एडवांस बुकिंग के लिए लगी थी लंबी लाइन

डॉन को लेकर कहा गया था कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी लेकिन उसने रिलीज के कुछ दिन बाद ऐसा रंग जमाया कि ये उस साल की सबसे बड़ी हिट बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को लेकर हुए थे फ्लॉप के दावे
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने यूं तो अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी एंग्री यंग मैन की छवि से मेल खाती फिल्मों ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. ऐसी ही एक फिल्म थी जिसे करने से कई बड़े सितारों ने मना कर दिया और बाद में अमिताभ ने इस फिल्म में डबल रोल करके इस फिल्म को शानदार सफलता दिलाई थी. जी हां, बात हो रही है सुपरहिट फिल्म डॉन की सरप्राइज कर देने वाली सफलता की. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अमिताभ गैंगस्टर बने और फिल्म इतिहास में अमर हो गई. खास बात ये है कि डॉन आज ही के दिन रिलीज हुई थी. इसकी एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है जिसमें  मुंबई के एक थिएटर के आगे फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लगी लंबी लाइन फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज दिखा रही है.

गैंगस्टर बनकर अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन पर लगा दी थी आग


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुंबई के एक थिएटर के बाहर हजारों लोगों की लंबी लाइन लगी है जो डॉन की एडवांस बुकिंग के लिए इंतजार कर रहे हैं.चंद्र बरोट के डायरेक्शन में बनी इस शानदार एक्शन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म में सलीम जावेद की सुपरहिट जोड़ी ने डायलॉग लिखे थे. डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है. इस डायलॉग ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान की जोड़ी बनी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जीनत अमान के साथ प्राण, हेलन, इफ्तेखार, ओम शिवपुरी जैसे एक्टरों ने शानदार काम किया था. फिल्म के गाने भी जबरदस्त रूप से हिट हुए थे.

सेकंड हाफ में गाने ने जमा दिया रंग
कहते हैं कि जब बड़े सितारों ने फिल्म को करने से मना कर दिया, इसी के चलते मनोज कुमार के असिस्टेंट रह चुके चंद्रा बरोट परेशान हो गए थे. फिर उन्होंने अमिताभ को लेकर फिल्म बनाई.तब मनोज कुमार ने उनसे कहा कि एक्शन कहानी है को एक तड़क भड़क वाला गाना सेकंड हाफ में डाल दो. चंद्र बरोट ने ऐसा ही किया और खइके पान बनारस वाला गाना इसमें एड किया. इसके बाद फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि साल की सबसे बड़ी सुपरहिट बन गई. कहते हैं कि इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने 12  लाख रुपए कर्ज लेकर बनाया था लेकिन फिल्म ने रिलीज होने के बाद करोड़ों रुपए कमा लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu-Kashmir के Samba के पास कुछ संदिग्ध Drone देखे गए