ढोल-नगाड़ों के साथ अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगा फैंस का जलसा, बिग बी ने इस अंदाज में की सबसे मुलाकात

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी है. इतना ही नहीं बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस की भीड़ उनके घर जलसा पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ढोल-नगाड़ों के साथ अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगा फैंस का जलसा
नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी है. इतना ही नहीं बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस की भीड़ उनके घर जलसा पहुंचे. बहुत से फैंस ने ढोल नगाड़ों के साथ अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का जश्न मनाया. शाम होते बिग बी भी अपने फैंस से मिलने जलसा के बाहर आए. अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने के फैंस की भीड़ उमड़ उठी. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और उनके फैंस के वीडियो शेयर किए है. एक वीडियो में बिग बी के घर के बाहर उनके फैंस की भारी भीड़ देखे को मिल रही है. वीडियो में फैंस अमिताभ बच्चन के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. और दिग्गज अभिनेता की एक झलक देखे के लिए इंतजार कर रहे हैं. बहुत से फैंस ने तो अमिताभ बच्चन का गेटअप भी अपनाते दिखाई दे रहे हैं और तेज आवाज में उनकी फिल्मों के गाने भी बजा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरे वीडियो अमिताभ बच्चन अपने फैंस से रूबरू होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बिग बी को मल्टी कलर के कुर्ते और व्हाइट पजामे में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन फैंस से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से फैंस वीडियो को कमेंट अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

अनन्या, शनाया और बाकी स्टार्स ने बिग बी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद