अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मजेदार वाकया, जब बिग बी ने एक महिला से मांगी थी 'लोमड़ी डांस' की परमिशन

अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 'लोमड़ी डांस' को लेकर कुछ बातें बताई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर साझा किया यह किस्सा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं बल्कि वह नियमित तौर पर ब्लॉग भी लिखते हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कल काम है. केबीसी सीजन के लिए निमंत्रण. ठीक है, जो भी हो. शुरुआत करने के लिए.' इसके बाद उन्होंने 'शुरुआत' के अर्थ पर गहराई से विचार किया. उन्होंने आगे लिखा, 'हा हा, सबसे पॉपुलर कैरेबियन डांस, एक ऐसा डांस फॉर्म जिसे मैंने हमेशा पसंद किया है और एन्जॉय किया है. यह वह है जो बॉडी को मूव करने के लिए मजबूर करता है, जो वेस्टर्न दुनिया के ट्रेडिशनल डांस से बहुत अलग है, उदाहरण के लिए, वाल्ज, फॉक्स ट्रॉट, हालांकि शुरुआती मूवमेंट 'फॉक्स ट्रॉट' के काफी करीब है.'

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'हैरानी है कि इस डांस के लिए शब्द को कहां से ढूंढा गया. निश्चित रूप से लोमड़ियों को देखकर तो इस शब्द को नहीं रखा गया होगा. हाहाहाहा. एक शाम मैंने एक महिला से पूछा, 'मैम, मेरे साथ लोमड़ी (फॉक्स ट्रॉट डांस) करेंगी'. और वे राजी हो गईं. मजमाना बदल गया है ना. अब महिला के साथ डांस करने की इजाजत में कोई औपचारिकता नहीं. बस फ्लोर या बालकनी या कहीं भी खड़े हो जाओ और चलना शुरू कर दो. महिला को बांह में सिर्फ शालीनता से ही नहीं पकड़ना, ब्लकि उन्हें सहज महसूस कराना भी है और फिर डांस शुरू करना. वे क्या दिन थे, मेरे दोस्त.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ का लुक जारी किया गया. फिल्म में कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं. अमिताभ बच्चन इस मेगा बजट फिल्म में द्रोणाचार्य पुत्र अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के इस टीजर को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: वर्ल्ड कप, आँसू और हिम्मत की कहानी Sneh Rana का खास Interview
Topics mentioned in this article