अमिताभ बच्चन एक शो के दौरान यूं अभिषेक बच्चन और श्वेता का परिचय कराते दिखे थें, देखें थ्रोबैक Video 

श्वेता बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन और छोटे भाई अभिषेक बच्चन के साथ एक कार्यक्रम का छोटा और प्यार सा वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्वेता बच्चन ने शेयर किया वीडियो 
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन सोशल मीडिया से काफी समय से दुरी बनाए हुई थीं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी करली है. उन्होंने हालही में पुराने लम्हों को याद करते हुए एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने काफी पुराना वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन और छोटे भाई अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

श्वेता बच्चन ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनके द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी पुराना है. वीडियो में देखा जा सका है कि, अमिताभ बच्चन के एक संगीत समारोह में दिखाई दे रहे हैं. इस समारोह में उनके साथ उनके बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे देख सकते हैं, अमिताभ बच्चन हाथ में माइक्रोफोन लिए बीच स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. अभिनेता भीड़ के सामने घोषणा करते हैं कि उनके बच्चे भी इस कार्यक्रम में उनके साथ उपस्थित हैं. 

Advertisement

वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं 'मेरे दो बच्चे भी आए हैं, मैं उनसे आपका परिचय कराना चाहता हूं'. जिसके बाद नन्ही श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भीड़ का अभिवादन किया. वीडियो में जहां छोटी सी शर्मीली श्वेता जल्द ही वहां से दूर हट गई, वहीं अभिषेक अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. श्वेता ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, 'हेलो, क्या यह मैं हूं जिसे आप ढूंढ रहे हैं?'. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फराह खान ने कमेंट कर सोशल मीडिया पर उनकी वापसी पर खुशी जाहिर की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala में 30,000 करोड़ रुपए का Investment करेगा Adani Group, Karan Adani ने बताया Mega Plan