डाइनिंग टेबल पर बैठने का अमिताभ बच्चन ने बनाया है ये अजीब नियम, नहीं मानी थी पिता हरिवंश राय बच्चन की भी बात

महानायक से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें हैं जो अब भी अनसुनी और हैरान करने वाली हैं. ऐसी ही एक आदत के बारे में खुलासा हुआ कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के सेट पर. जहां एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डाइनिंग टेबल पर बैठने का अमिताभ बच्चन ने बनाया है अजीब नियम
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सदी के ऐसे महानायक हैं जिन्हें दुनिया के कोने कोने के लोग पसंद करते हैं. उनके बारे में कई किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कई बार खुद अमिताभ बच्चन ही अपनी फैमिली और खुद से जुड़ी अलग अलग बातें फैन्स के साथ शेयर करते हैं. ये सब जानने के बाद अगर आपको लगता है कि आप उनके बारे में सब कुछ जान चुके हैं तो आप गलत हैं. सदी के महानायक से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें हैं जो अब भी अनसुनी और हैरान करने वाली हैं. ऐसी ही एक आदत के बारे में खुलासा हुआ कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के सेट पर. जहां एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र किया.

सीन की वजह से हुई थी तबीयत खराब

केबीसी के सेट पर पहुंचे इस कंटेस्टेंट का नाम है कौशलेंद्र. जो झारखंड के धनबाद के रहने वाले हैं. अमिताभ बच्चन से केबीसी के सेट पर उन्होंने काला पत्थर फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने झारिया चासनाला पर बेस्ड इस मूवी में काम किया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन पर खराब पानी स्प्रे किया गया था. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन अमिताभ बच्चन ने उस हाल में भी शूटिंग जारी रखी. कौशलेंद्र ने बताया कि उनके रीजन में ये किस्सा अब भी सुनाया जाता है. साथ ही अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की किताब में भी इस का जिक्र है.

डाइनिंग टेबल पर खाने का नियम

हरिवंश राय बच्चन की किताब में लिखे एक और किस्से का जिक्र करते हुए कंटेस्टेंट ने कहा कि बिग बी को हमेशा डाइनिंग टेबल पर नॉर्थ की तरफ फेस करके बैठना पसंद है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि सत्य तक पहुंचा जा सके. कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि हरिवंश राय बच्चन ने कहा था कि सत्य की जरूरत उन्हें और अमिताभ को आयुष की जरूरत है. फिर भी अमिताभ बच्चन ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें सत्य की शर्त पर आयुष यानी लंबी जिंदगी नहीं चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 15: Donald Trump | Russia Ukraine War | US China Tariff War |Katy Perry