शोले के इस एक्टर के साथ फिल्म इक्कीस में दिखेंगे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, बिग बी संग दी हैं कई ब्लॉकबस्टर मूवी

अगस्त्य नंदा को एक और फिल्म हाथ लग गई है. खास बात यह है कि अपनी अगल फिल्म में वह नाना अमिताभ बच्चन के खास दोस्त के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले के इस एक्टर के साथ काम करेंगे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा
नई दिल्ली:

पिछले साल नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड के कई बड़े स्टार किड्स ने डेब्यू किया. यह फिल्म लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब नहीं हो सकती, लेकिन कई स्टार किड्स की एक्टिंग को काफी नोटिस किया गया. द आर्चीज से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी एक्टिंग डेब्यू किया. उनकी एक्टिंग के कुछ लोगों ने तारीफ भी की. अब अगस्त्य नंदा को एक और फिल्म हाथ लग गई है. खास बात यह है कि अपनी अगल फिल्म में वह नाना अमिताभ बच्चन के खास दोस्त के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे. 

अगस्त्य नंदा की अगली फिल्म का नाम इक्कीस है. मंगलवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने खास कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मो और वेब सीरीज की घोषणा की. इस कार्यक्रम में अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस की भी घोषणा की गई है. हालांकि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर सिनेमाघरों के बाद रिलीज होगी. लेकिन इक्कीस की स्टारकास्ट का खुलासा हो चुका है. अगस्त्य नंदा इस फिल्म में जयदीप अहलावत और नाना अमिताभ बच्चन के दोस्त धर्मेंद्र के साथ दिखाई देने वाले हैं. 

हालांकि इक्कीस सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी, इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं. बात करें फिल्म द आर्चीज की तो इसमें अगस्त्य नंदा के साथ सुहाना खान और खुशी कपूर ने भी एक्टिंग डेब्यू किया है, जबकि फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर थीं. फिल्म में आर्चीज कॉमिक्स की दुनिया को पेश करने की कोशिश की गई है. लेकिन फिल्म कंटेंट और एक्टिंग के मामले में पूरी तरह डिसअपॉइंट करती है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar New CM | 150 VIP, 3 लाख लोग, CM शपथ की तैयारी हिला देगी! | Nitish Kumar | Bihar