नीना गुप्ता का 'दिल जीतने' के चक्कर में अनुपम खेर पर भड़क बैठे अमिताभ बच्चन, कहा- मुझे आपसे काफी जलन होती है

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'ऊंचाई' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन अपने चर्चित क्विज शो केबीसी 14 में भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन को आया अनुपम खेर पर गुस्सा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'ऊंचाई' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन अपने चर्चित क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में भी किया है. फिल्म 'ऊंचाई' के प्रमोशन के मौके पर अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता केबीसी 14 के सेट पर पहुंचे. इस दौरान इन सभी ने एक-दूसरे के संग काफी मस्ती की और खास गेम भी खेला. लेकिन केबीसी 14 में नीना गुप्ता का दिल जीतने के चक्कर में अमिताभ बच्चन अनुपम खेर पर भड़क गए. 

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 से जुड़ा एक खास वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी से कई सवाल करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नीना गुप्ता तीनों अभिनेताओं से कहती हैं, इस सेशन का नाम है, 'डायरेक्ट दिल से', जिसमें आप कोई ईनाम या पैसे नहीं जीतेंगे. बल्कि मेरा दिल जीतेंगे.' नीना गुप्ता की यह बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'वाह ! कृपा है आपकी.' इसके बाद दिग्गज अभिनेत्री अनुपम खेर और बोमन ईरानी से सवाल करती हैं. 

Advertisement

वह दोनों दिग्गज कलाकारों को उनकी एक खास तस्वीर भी दिखाती हैं. जिसे देखकर सब हंसने लगते हैं. इसके बाद नीना गुप्ता तीनों अभिनेताओं से सवाल करते हुए पूछती हैं, एक-दूसरे का कौन सा रोल है, जिसे मौका मिलने पर आप करना चाहेंगे ? नीना गुप्ता का यह सवाल सुनने के बाद अमिताभ बच्चन गुस्से में अनुपम खेर की ओर देखते हुए कहते हैं, 'मुझे आपसे काफी जलन होती है.' हालांकि उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में बोली है. सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध