जब 32 साल पहले कुली के हादसे के बाद मिला था अमिताभ बच्चन को दूसरा जन्म, इस तरह किया था फैंस का शुक्रिया

1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने पर बुरी तरह घायल अमिताभ बच्चन ने जीवन और मरण की लड़ाई जीतकर इसी दिन वापसी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुली फिल्म के हादसे के बाद मिला था अमिताभ बच्चन को दूसरा जन्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में महानायक का दर्जा प्राप्त करने वाले अमिताभ बच्चन ने ढेरों फिल्मों के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन किया है.सुपरस्टार बनकर सालों तक इंडस्ट्री पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन यूं तो 11 अक्टूबर को आता है लेकिन बड़े हादसे के बाद उनका एक और जन्मदिन मना था. जी हां, 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने पर बुरी तरह घायल अमिताभ बच्चन ने जीवन और मरण की लड़ाई जीतकर इसी दिन वापसी की थी. 2 अगस्त को जब अमिताभ इस हादसे में लगी चोट से उबरकर लौटे तो उनके हजारों फैंस राहों में उनका फूल लिए इंतजार कर रहे थे.

फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ की पसलियों में लगी थी चोट

आपको बता दें कि 1992 में अमिताभ कुली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में विलेन बने पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर मुक्का मारना था और बदले अमिताभ को एक टेबल पर गिरना था. पुनीत के मुक्का मारने के बाद अमिताभ टेबल पर गिरे और इस दौरान उनकी पसलियों में काफी चोट आई थी. चोट इतनी गहरी थी कि अमिताभ कोमा में चले गए. डॉक्टरों ने अमिताभ की सर्जरी की और उस दौरान पूरे देश और दुनिया में फैले अमिताभ के फैंस हाथ उठाकर उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. अमिताभ इस हादसे में मरते मरते बचे और उन्होंने इसका श्रेय अपने फैंस और चाहने वालों को दिया.


चोट लगने के बाद दो महीने तक अस्पताल में रहे थे बिग बी

कई दिन अस्पताल में रहने के बाद जब अमिताभ 24 सितंबर को ठीक होकर घर लौटे तो उस दिन उनका दूसरा जन्मदिन मनाया गया. हजारों फैंस उनके घर के बाहर जमा थे. उनपर फूलों की बारिश की गई और माला पहना कर उनकी सलामती की दुआ की गई. उन्होंने घर पहुंचकर अपने माता पिता का आशीर्वाद भी लिया. एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा कि वो अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने उनकी सलामती की दुआ की. उन्होंने अपना इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों और नर्सों का भी शुक्रिया कहा जिनकी वजह से वो बच पाए.

Featured Video Of The Day
Yuvraj Singh ED दफ्तर पहुंचे, Betting App Case में होगी पूछताछ | Yuvraj Singh Betting App Case
Topics mentioned in this article