- अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तीन हालिया फिल्मों में उनके विविध और प्रभावशाली अभिनय की सोशल मीडिया पर तारीफ की है.
- अभिषेक बच्चन की फिल्मों 'आई वांट टू टॉक', 'हाउसफुल 5' और 'कालीधर लापता' में उन्होंने अलग-अलग किरदारों को प्रभावी ढंग से निभाया है.
- अमिताभ ने अभिषेक के अभिनय को आज के दौर में कमाल का बताया और उन्हें दिल से आशीर्वाद और प्यार दिया.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan emotional post for Abhishek Bachchan) की हालिया फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बुधवार सुबह ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस संदेश में अमिताभ ने अभिषेक की तीन फिल्मों—‘आई वांट टू टॉक', ‘हाउसफुल 5' और ‘कालीधर लापता' की तारीफ की, जहां उन्होंने अलग-अलग किरदारों में शानदार अभिनय किया. इस तरह अमिताभ बच्चन ने बेटे की जमकर तारीफ की और उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक्स पर लिखा, 'एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं. आई वॉन्ट टू टॉक, हाउसफुल 5 और कालीधर लापता...और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार, कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं...सब में यही लगा कि यही किरदार है...ऐसा, आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना, और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया!! मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. हां हां हां ! तुम मेरे बेटा हो, और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता. और अभी साल का अंत नहीं हुआ है, न जाने क्या क्या गुण और दिखोगे!!!'
अभिषेक बच्चन की इन फिल्मों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. 'हाउसफुल 5' को आलोचकों ने मिश्रित समीक्षा दी, जबकि 'कालीधर लापता' को उनकी भावनात्मक अभिनय के लिए सराहा गया. वैसे भी बिग बी बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लगातार सोशल मीडिया पर लिखते हैं और उनकी काम की सराहना करते हैं.