अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तीन हालिया फिल्मों में उनके विविध और प्रभावशाली अभिनय की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. अभिषेक बच्चन की फिल्मों 'आई वांट टू टॉक', 'हाउसफुल 5' और 'कालीधर लापता' में उन्होंने अलग-अलग किरदारों को प्रभावी ढंग से निभाया है. अमिताभ ने अभिषेक के अभिनय को आज के दौर में कमाल का बताया और उन्हें दिल से आशीर्वाद और प्यार दिया.