अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्मी होली बेहद खास रही है. बागवान मूवी का सॉन्ग होरी खेले रघुवीरा अवध में... तो आज भी होली फेस्टिवल और सेलिब्रेशन की शान बनता है. शोले मूवी में भले ही अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी एक दूसरे के अपोजिट नहीं थे. लेकिन शोले का होली सॉन्ग होली के दिन दिल मिल जाते हैं... भी बहुत हिट है. एक बार फिर होले के मौके पर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी साथ दिख रहे हैं. लेकिन इस बार ये मुलाकात जरा हट कर है. वो क्यों, ये जानना है तो आपको दोनों की मुलाकात का वायरल हो रहा वीडियो जरा गौर से देखना होगा.
हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन
शशिकांत पेडवाल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. कि हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं. ब्लू जैकेट और जींस में अमिताभ बच्चन अपने बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. हेमा मालिनी ने भी ब्लू सूट पहना है जिस पर व्हाइट शॉल कैरी की है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी दोनों होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. हेमा मालिनी कहती हैं कि उनकी तरफ से सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
बिग बी या कोई और...
इस वीडियो को देखकर आप पहली नजर में कंफ्यूज हो सकते हैं. लेकिन दोबारा देखेंगे तो जान जाएंगे कि हेमा मालिनी के साथ खड़ा शख्स असल में अमिताभ बच्चन नहीं है. वो तो कोई और हैं. जो अमिताभ जैसे दिखते हैं. ये शख्स असल में शशिकांत पेडवाल ही हैं. जो हूबहू अमिताभ बच्चन जैसे ही दिखते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल इमेज देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि वो अमिताभ बच्चन ही हैं. इसी गेटअप में वो हेमा मालिनी से मिलने गए थे और होली की शुभकामनाओं का वीडियो पोस्ट किया. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं.