जब शूटिंग के लिए लेट आने पर बड़े एक्टर में होती थी कलाकारों की गिनती, फिर भी इन तीन स्टार्स ने नहीं छोड़ी अपनी आदत, अमिताभ बच्चन का टाइम कर देता था हैरान

लेट आने वाले इन सितारों में राज कपूर से लेकर गोविंदा तक का नाम शामिल हैं. स्टार्स की इस भीड़ में कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे जो बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये तीन एक्टर्स कभी नहीं हुए लेट लतीफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बात हमेशा सुनाई देती है. वो ये कि कुछ स्टार्स कभी सेट पर समय पर नहीं पहुंचते. शूटिंग का समय अगर सुबह आठ बजे तक होगा तो वो बारह के बाद ही सेट पर हाजिरी लगाएंगे. ऐसे ही कुछ सितारों की आदतों से दूसरे को स्टार नाराज रहते थे. लेट आने वाले इन सितारों में राज कपूर से लेकर गोविंदा तक का नाम शामिल हैं. स्टार्स की इस भीड़ में कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे जो बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके थे. उसके बाद भी कामयाबी उनके सिर इस कदर नहीं चढ़ी कि वो वक्त की कद्र न करें. दिग्गज कलाकार अमोल पालेकर ने एक इंटरव्यू में उन तीन सितारों के नाम बताए जो अपने शूटिंग सेट पर कभी लेट नहीं पहुंचे.

ये थे वो तीन स्टार

राजश्री अनप्लग्ड और बॉलीवुड नाओ को दिए एक इंटरव्यू में अमोल पालेकर ने उन तीन सितारों के नाम बताए हैं जो सेट पर कभी लेट नहीं हुए. इस फेहरिस्त में सबसे पहले नाम उन्होंने लिया एवरग्रीन स्टार देव आनंद का. अमोल पालेकर के मुताबिक देव आनंद बड़े स्टार बन चुके थे. उसके बावजूद कभी लेट नहीं हुए. दूसरे ऐसे सितार थे अमिताभ बच्चन. अमोल पालेकर ने कहा कि वो अपने दौर के नंबर वन स्टार बन चुके थे. लेकिन सेट पर हमेशा सही समय पर पहुंचते थे और तीसरा कलाकार वो खुद थे. जो इन दोनों के मुकाबले जूनियर थे. अमोल पालेकर भी शूटिंग के टाइम पर सेट पर मौजूद होते थे.

Advertisement

ऐसा था ट्रेंड

इसी इंटरव्यू में अमोल पालेकर ने वो ट्रेंड भी बताया जो इंडस्ट्री पर हावी है. अमोल पालेकर ने कहा कि उस समय ऐसा दौर था जब सितारों के कद का अंदाजा उनके लेट आने के समय से लगाया जाता था. ऐसा माना जाता  था कि जो एक्टर जितना बड़ा स्टार है. वो सेट पर उतना ही ज्यादा लेट आएगा. या, जो एक्टर सेट पर लेट आता है उसे ज्यादा बड़ा स्टार माना जाता था. लेकिन खुद अमोल पालेकर इस ट्रेंड को बहुत अनप्रोफेशनल मानते हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?