100 हफ्ते तक अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को नहीं दे पाई थी कोई भी फिल्म टक्कर, 50 साल पहले कमाए थे 1 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
50 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म 100 हफ्तों तक टिकी रही थी थिएटर में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इन्हीं में से एक फिल्म को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी इतना ही नहीं 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम दीवार है. जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी जैसे कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

अमिताभ बच्चन की दीवार की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी. जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के 50 साल पूरे होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये फिल्म 21 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी. बता दें दीवार के साथ अमिताभ बच्चन की शोले भी इसी साल रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी.

अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म में एक्टिंग इतनी शानदार थी कि लोग इसे देखने के लिए बार-बार जा रहे थे. इसी वजह से ये फिल्म 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में रिलीज रही थी. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये 70-80 के दशक की उन 13 फिल्मों में से एक है जिसने भारत के हर क्षेत्र में 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी के साथ गानों को भी बहुत पसंद किया गया था. अमिताभ बच्चन ने दीवार और शोले फिल्म की शूटिंग साथ में की थी. अमिताभ बच्चन दिन में शोले और रात में दीवार की शूटिंग किया करते थे. दोनों फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थीं. जिन्होंने उनके करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया था.

Featured Video Of The Day
कैशकांड में फंसे Justice Yashwant Verma पर SC में हुई महाबहस, Lok Sabha के जवाब पर SC का अहम फैसला!
Topics mentioned in this article