Amitabh Bachchan Worst Film: जब बुरे दौर में अमिताभ को करना पड़ा था इतनी खराब फिल्म में काम, देखकर रह जाएंगे शॉक्ड

Amitabh Bachchan Worst Film: अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. मगर उन्होंने एक ऐसी फिल्म भी की थी जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन को फिल्म के लिए ट्रोल भी किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amitabh Bachchan Worst Film: ये है अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे खराब फिल्म
नई दिल्ली:

साल 2003 में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई थी. इस फिल्म ने बिग बी की इमेज को नुकसान पहुंचाया था और ये कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला. ये इतनी बकवास थी कि अमिताभ बच्चन को इसकी वजह से बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया था. मगर इस फिल्म से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. वो एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री पर राज करती हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ हैं. आइए आपको अमिताभ बच्चन की इस सी ग्रेड फिल्म के बारे में बताते हैं.

अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और वो आज भी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फैंस बिग बी की फिल्मों के दीवाने हैं. मगर जब उन्होंने बूम की थी तो वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए थे. ये बिग बी के करियर की गलतियों में से एक है. इसके बाद उन्होंने इस तरह की कोई फिल्म नहीं की.

कैटरीना ने बूम से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में कैटरीना ने ऐसा का किया कि उन्हें बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. मगर किसे पता था डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस एक दिन स्टार बनकर इंडस्ट्री पर राज करेंगी. कैटरीना ने बूम के बाद इस तरह की किसी फिल्म में काम नहीं किया. बूम की वजह से जैकी श्रॉफ की आर्थिक हालत खराब हो गई थी. इस फिल्म को आयशा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Shootout News: Trilokpuri में युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, Kejriwal ने उठाए सवाल