अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट, राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर बनेगा नया आशियाना

बिग बी का जन्मस्थान प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) अयोध्या से चार घंटे की ड्राइव पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में नई प्रॉपर्टी को लेकर अलग अलग डिटेल दी जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

खबर है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या में एक सेवन स्टार एन्क्लेव में एक प्लॉट खरीदा है. यह प्लॉट उसी जगह के नजदीक है जहां भव्य राम मंदिर बना है. मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने प्लॉट के साइज और कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि यह लगभग 10,000 वर्गफुट का है और इसके लिए बिग बी ने ₹ 14.5 करोड़ चुका दिए हैं या अब चुकाने होंगे.

51 एकड़ में फैली सरयू का औपचारिक उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. उसी दिन जिस दिन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा. डेवलपर के मुताबिक यह मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और एयरपोर्च से आधे घंटे की दूरी पर है. इस प्रोजेक्ट के मार्च 2028 तक पूरा होने और फाइव स्टार पैलेस होटल बनने की उम्मीद है.

अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम में कहा, "मैं अयोध्या में सरयु के लिए The House of Abhinandan Lodha के साथ इस सफर को शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं. एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने एक भावनात्मक संबंध बनाया है जो भौगोलिक सीमाओं से परे है. यह अयोध्या की आत्मा में एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से साथ साथ है. मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने को लेकर बेहद खुश हूं."

Advertisement

बता दें कि बिग बी का जन्मस्थान प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) अयोध्या से चार घंटे की ड्राइव पर है. HoABL के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि बिग बी सरयु के "पहले नागरिक" थे और उनका निवेश इस प्रोजेक्ट को "अयोध्या के वैश्विक आध्यात्मिक महत्व के प्रतीक" में बदल देगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रोजेक्ट में सुपरस्टार का निवेश "शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति गहरी सराहना को दर्शाता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?