अमिताभ बच्चन और सनी देओल ने एक साथ ताली बजा-बजाकर खूब किया डांस, वीडियो देख कहेंगे- ये कब हुआ?

अमिताभ बच्चन और सनी देओल के डुप्लीकेट की इस जोड़ी ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन और सनी देओल के हमशक्ल ने मिलकर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के एक के बाद एक हमशक्ल का जमावड़ा लगता जा रहा है. अजय देवगन के डुप्लीकेट तो इतने हैं कि उन्हें लेकर एक गांव बसाया जा सकता है. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल (Amitabh Bachchan Lookalike) भी पीछे नहीं हैं. अमिताभ बच्चन के ढेरों हमशक्ल हैं और अब सोशल मीडिया पर बिग बी के एक और डुप्लीकेट ने एंट्री मार ली है. अमिताभ बच्चन का यह डुप्लीकेट उनसे भी लंबा है, यह हम नहीं बल्कि इस वायरल वीडियो पर लोग बोल रहे हैं. ना सिर्फ अमिताभ बल्कि उनके साथ सनी देओल का हमशक्ल (Sunny Deol Lookalike) भी नजर आ रहा है. अब मजेदार बात तो यह है कि अमिताभ और सनी देओल के ये हमशक्ल साथ में डांस कर रहे हैं, जो कि एक बहुत फनी मोमेंट हैं.

बिग बी- सनी के हमशक्ल का डांस
सफेद पैंट पर हरे रंग की शर्ट पहने अमिताभ बच्चन का हमशक्ल बिग बी के एक गाने पर लिप सिंक कर रहा और वहीं सनी पाजी का हमशक्ल उन्हीं के अंदाज में हाथ-पैर फैंकते हुए डांस कर रहा है. दोनों के डांस का यह वीडियो इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर मनोरंजन हो रहा है. इस वीडियो में ना सिर्फ अमिताभ बल्कि सनी के हमशक्ल का भी डांस और एक्सप्रेशन देखने लायक है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं और इस वीडियो पर लाइक की तो झड़ी लग गई है. आइए पढ़ते हैं यूजर्स के मजेदार कमेंट्स.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

लोगों की छूटी हंसी

सनी देओल के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'असली तो असली नकली सनी देओल को भी डांस नहीं आता है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह तो अमिताभ बच्चन से भी लंबा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'तुम्हारी वजह से उन दोनों ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया'. चौथा लिखता है, 'लगता है आने वाले टाइम में हमशक्ल अपनी एक अलग इंडस्ट्री बना लेंगे.

Featured Video Of The Day
Zorawar Tank India: दुश्मनों को पटखनी देने की पूरी तैयारी, जंग के मैदान में दिखेगा जोरावर का जोर