अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन दोनों साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद भी किया गया था. इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ऐसे में आज हम आपको अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ट्रेलर को रिलीज से पहले दूरदर्शन पर दिखाया गया था. इस फिल्म का नसीब है. यह फिल्म साल 1981 में आई थी.
नसीब में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, अमजद खान, कादर खान और प्राण सहित कई सितारे मुख्य भूमिका में थे. मल्टीस्टारर नसीब ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. पर्दे पर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों खूब जीता था. फिल्म नसीब ऐसी पहली फिल्म थी, जिसके ट्रेलर को रिलीज से पहले दूरदर्शन पर दिखाया गया था. इससे पहले किसी भी फिल्म के ट्रेलर को दूरदर्शन पर नहीं दिखाया गया था. नसीब का बजट 4 करोड़ के आसपास था.
खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के ट्रेलर को भी दूरदर्शन पर नहीं दिखाया गया था. बात करें फिल्म नसीब की तो इसका निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने की थी. मनमोहन देसाई ने फिल्म के अंदर शत्रुघ्न सिन्हा और अमजद खान के किरदार के लिए एक रियल कांच का घर बनाया गया था, यह अपनी तरह का अनोखा घर था और फिर इसे तोड़ दिया गया. फिल्म नसीब में कई कलाकारों को भी रिप्लेस किया गया था.